गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान, सभी राजनीतिक दल और उनके नेता बड़े-बड़े वादों और कामों से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । इसी बीच एक ग्राफिकल पोस्ट भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा तेज़ी से इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा गुजरात में बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाता है।
ग्राफिक को भाजपा गुजरात वेरिफाइड हैंडल @BJP4Gujarat ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया- “अत्याधुनिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प…
#AgressarGujarat का संकल्प
इसी दावे के साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद @AnavadiyaDinesh ने ग्राफिक को शेयर किया है।
गुजरात के कच्छ से बीजेपी सांसद @VinodChavdaBJP ने भी ऐसे ही दावे के साथ तस्वीर को शेयर किया है।
इसके अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता और यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ इस ग्राफिकल पोस्ट को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर वाली फ्लाईओवर की तस्वीर की सच्चाई को जनने के लिए लिए DFRAC टीम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। तो हमें ऐसी ही मिलती जुलती कई तस्वीरें shutterstock.com वेबसाइट पर मिली, तस्वीर में वायरल छवि के साथ कई समानताएं हैं। तस्वीर के नीचे लिखा हुआ है- मुंबई, महाराष्ट्र, नवंबर 2, 2014: तिलक नगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत, एशिया में सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड मल्टी लेयर फोर लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर कंक्रीट पुल का एरियल पैनोरोमिक का दृश्य ।
इसके अलावा हमें alamy नामक वेबसाइट पर भी ऐसी ही मिलती जुलती कई तस्वीरें मिली।
यह तस्वीर alamy द्वारा 2 नवंबर, 2014 में डिनोडिया फोटोज द्वारा ‘सांताक्रूज चेम्बूर लिंक रोड फ्लाईओवर, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत, एशिया’ शीर्षक के साथ अपलोड की गई थी।
दोनो तस्वीरों की समानताएं
निष्कष :
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा शेयर की जा रही फ्लाईओवर वाली ग्राफिकल तस्वीर गुजरात की नहीं बल्कि 8 साल पुरानी, सांताक्रूज चेम्बूर लिंक रोड फ्लाईओवर, मुंबई की है । इसी लिए भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।