सोशल मीडिया पर गुजराती भाषा के एक कथित अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया गया कि पीएम मोदी के कुछ घंटों के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) ने भी अखबार की कटिंग को पोस्ट कर अपने ट्वीट में लिखा कि RTI से पता चलता है कि मोदी के कुछ घंटों के मोरबी दौरे पर ₹30 करोड़ खर्च हुए। इसमें से 5.5 करोड़ रुपये विशुद्ध रूप से “वेलकम, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी” के लिए थे। मरने वाले 135 पीड़ितों को प्रत्येक को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि दी गई, यानी ₹5 करोड़। सिर्फ मोदी के इवेंट मैनेजमेंट और पीआर की कीमत 135 लोगों की जान से ज्यादा है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के दौरान DFRAC टीम को PIB का एक फैक्ट चेक मिला। जिसमे टीएमसी नेता साकेत गोखले के ट्वीट को फेक बताया गया है।
ट्वीट में गोखले के ट्वीट स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर लिखा गया कि एक आरटीआई के हवाले से एक ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि पीएम के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए। #PIBFactCheck
▪️यह दावा #फर्जी है।
▪️ऐसी कोई आरटीआई जवाब नहीं दिया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर ₹30 करोड़ के खर्च का दावा फेक है।