सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि कतर ने जर्मन राष्ट्रीय टीम के विमान को समलैंगिक लोगो लगा होने की वजह से मंजूरी देने से इनकार कर दिया। तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर @masafatxx1 ने लिखा, “क़तर ने जर्मन राष्ट्रीय टीम के विमान को मंजूरी देने से इनकार कर दिया, जिस पर समलैंगिक लोगो लगा हुआ था। विमान ओमान हवाई अड्डे की सल्तनत में लौट आया और उसे दूसरे विमान से बदल दिया गया, जिस पर लोगो नहीं था।“ (हिन्दी अनुवाद)
कई अन्य यूज़र्स ने इस तस्वीर को इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, DFRAC टीम को gettyimages पर वायरल तस्वीर मिली । तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, ‘ओमान में प्री वर्ल्ड कप ट्रेनिंग कैंप के लिए जर्मनी रवाना। फ्रैंकफर्ट एम मेन, जर्मनी – 14 नवंबर।
यह 14 नवंबर, 2022 को फ्रैंकफर्ट एम मेन, जर्मनी में फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ओमान में प्री वर्ल्ड कप ट्रेनिंग कैंप के लिए प्रस्थान करने से पहले एक तस्वीर है। फीफा विश्व कप कतर-2022 के लिए कतर जाने से पहले जर्मनी एक प्रशिक्षण शिविर के लिए मस्कट-ओमान में आयोजित था। (क्रिश्चियन कास्पर-बार्टके / गेटी इमेज द्वारा फोटो)।
निष्कर्षः
इसलिए, उपरोक्त फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वायरल फोटो 14 नवंबर 2022 को फ्रैंकफर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ओमान में प्री-वर्ल्ड कप प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रस्थान करने से पहले लिया गया था।