
साबिर शाकिर ने वीडियो पोस्ट कर अपने ट्वीट में उर्दू में लिखा कि कतर फुटबॉल स्टेडियम में बिल्ली की जान कैसे बची? जिसे अल्लाह रखे। गौर कीजिये।

इस वीडियो को अब तक 1500 से ज्यादा रीट्वीट और 7700 से ज्यादा लाइक किया जा चुका है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर ऐसा ही वीडियो हमें ट्विटर पर मिला।
इस वीडियो को रेडियो नेटवर्क Miami Hurricanes के होस्ट डैनी राबिनोवित्ज़ ने 12 सितंबर 2021 को पोस्ट किया। उन्होने वीडियो को केप्शन दिया – हो सकता है कि मैंने कॉलेज फुटबॉल खेल में यह सबसे पागलपन भरा काम देखा हो। #HardRockCat

आगे की जांच में हमें CBS Sports HQ द्वारा 12 सितंबर 2021 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया मिला। वीडियो के केप्शन से पता चलता है कि ये वीडियो अमेरिका के फ़्लोरीडा स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम का है।

निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये कतर के स्टेडियम का नहीं बल्कि अमेरिका के फ़्लोरीडा स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम का है।