Home / Misleading / फैक्ट चेक:अमेरिकी पेशेवर फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन पुलिसिक की फेक इमेज वायरल

फैक्ट चेक:अमेरिकी पेशेवर फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन पुलिसिक की फेक इमेज वायरल

कतर में फिफा वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया पर अमेरिकी फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन मेट पुलिसिक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे उनके हवाले से दावा किया जा रहा है कि “फुटबॉल” के खेल को सॉकर कहा जाना चाहिए।

ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर में क्रिश्चियन पुलिसिक को अपनी टीशर्ट पर ‘इसे “सॉकर” कहा जाता है!’ के स्लोगन को दिखाते हुए देखा जा सकता है। कई यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है।

Source: Twitter
Source: Twitter

Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर U.S. Men’s National Soccer Team के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली। इस तस्वीर में क्रिश्चियन पुलिसिक को ‘मैन इन द मिरर’ का स्लोगन को दिखाते हुए देखा जा सकता है।

Source: Twitter

आगे की जांच में हमें yahoo! Sport की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे इस क्रिश्चियन पुलिसिक की ‘मैन इन द मिरर’ शर्ट के पीछे की कहानी बताई गई है। जिसे यहां पर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अमेरिकी फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन पुलिसिक की वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट किया गया है।

Tagged: