ऑनलाइन स्कैन अलर्ट: कतर नहीं दे रहा 50GB फ्री डेटा- पढ़ें फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें दावा किया गया कि फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच देखने के लिए 50 जीबी डेटा मुफ्त दे रहा है। पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है।
उसी फ़ेसबुक का लिंक शेयर करने वाले एक यूज़र ने लिखा, “फ़ीफ़ा दुनिया भर के लोगों को क़तर वर्ल्ड कप 2022 देखने के लिए मुफ़्त में 50 जीबी डेटा देता है। सभी नेटवर्क के लिए मुफ़्त मिनट*”
YouTube चैनल पर “आपका सहायता केंद्र” नाम से एक वीडियो भी अपलोड किया गया था, जिसमें अपने दर्शकों को यह सिखाने का दावा करता है कि कोई अपने 50 जीबी मुफ्त डेटा का दावा कैसे कर सकता है। इस वीडियो को अब 1.1k बार देखा जा चुका है।
how to get FREE 50GB data plan for all networks in Qatar
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC की टीम ने इससे जुड़े कुछ आर्टिकल्स और न्यूज रिपोर्ट्स को सर्च किया, लेकिन इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली।
इसके अलावा कई साइबर विशेषज्ञों ने ऐसे घोटालों को लेकर पहले ही सतर्क किया हुआ है कि ये धोखाधड़ी हैं क्योंकि ऐसे लिंक आमतौर पर धोखा देने और लोगों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, ई-मेल आदि एकत्र करने के लिए बनाए जाते हैं।
साथ ही, इस तरह के लिंक का उपयोग पैसे कमाने के लिए किया जाता है क्योंकि ये क्लिक-बेट मैकेनिज्म पर काम होता है।
निष्कर्ष:
पाठको को सलाह है कि ऐसे लिंक नहीं खोले जाएं। क्योंकि वे साइबर धोखाधड़ी के अंतर्गत आते हैं जिससे यूजर की निजी जानकारी लीक हो सकती है।
अत: ये दावा फर्जी है।