इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने एक बच्ची को जमीन पर पटक दिया। यह क्रूर हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है, एक शख्स ने हिजाब पहने एक बच्ची को उठा लिया और फिर उसे हिंसक तरीके से जमीन पर फेंक दिया। वीडियो को शेयर करते हुए @muslim2day ने लिखा, “في ولاية كيرالا الهندية هندوسي متطرف يضرب بوحشية طفلة هندية مسلمة (٩ أعوام) لمجرد أنها في طريقها لمدرستها الإسلامية !! #الهند #نصرة_مسلمي_الهند #تداعي_الأمم #مقاطعة_المنتجات_الهندية #IndianMuslimsUnderAttack”
“भारतीय राज्य केरल में एक चरमपंथी हिंदू ने 9 साल की भारतीय मुस्लिम लड़की को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वह अपने इस्लामिक स्कूल जा रही थी !! #भारत #IndianMuslimsUnderAttack” – हिन्दी अनुवाद
इसी तरह और भी कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे के साथ इस विडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
इस वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, DFRAC टीम को इंडिया टुडे की इसी घटना की एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की पहचान अबुबकर सिद्दीकी के रूप में हुई है। लड़की के माता-पिता द्वारा ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना केरल के कासरगोड में मंजेश्वर के पास हुई।
वही, भारतीय जनता पार्टी-मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य सीडब्ल्यूसी, वसीम आर खान ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया, “इंसान के रूप में इस भेड़िए अबूबकर सिद्दीक़ को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए इस ९ साल की बच्ची के साथ ऐसी हरकत एक जानवर ही कर सकता है।“
निष्कर्ष
एक छोटी सी बच्ची को उठाकर जमीन पर फेंकने का हिंसक कृत्य घोर निंदनीय है। हालांकि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है क्योंकि दोनों एक ही समुदाय के हैं। इसलिए, यह दावा कि एक हिंदू चरमपंथी व्यक्ति ने एक मुस्लिम बच्चे को जमीन पर फेंका, भ्रामक है। साथ ही इस विडियो को #IndianMuslimsUnderAttack जैसे नफरती हैशटैग के तहत शेयर करना सांप्रदायिक नफरत को भड़काने की मंशा दर्शाता हैं।