सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे एक बाज(Eagle) को ड्रोन पकड़ते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के जरिये दावा किया गया कि प्रकृति के आगे टेक्नोलॉजी हार गई।
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्श्न लिखा-“द पिक्चर ऑफ द सेंचुरी। प्रकृति ने प्रौद्योगिकी को हरा दिया।” (हिन्दी अनुवाद)
इस फेसबुक पोस्ट को अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है।
एक अन्य यूजर ने लिखा- “रैला ओडिंगा अज़ीमियो इवेंट को बड़ा झटका, एक चील ने अज़ीमियो कासरनी इवेंट को कवर करने के लिए इस्तेमाल किए गए ड्रोन को पकड़ लिया और हवा में गायब हो गया”
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान ये तस्वीर हमें LTE पत्रिका के संपादकीय में मिली। जिसमेंइस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।
Source: ltemagazine.co
आगे की जांच में हमें ये तस्वीर gettyimeagesकी वेबसाईट पर दिखाई दी। जहां तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस तस्वीर को कोएन वैन वील नामक फोटोग्राफर ने मार्च 2016 में नीदरलैंड में एक पुलिस अभ्यास के दौरान “गार्ड फ्रॉम एबव” कंपनी के एक प्रशिक्षित ईगल के द्वारा एक ड्रोन को पकड़ते हुए खींचा था।
Source: gettyimages
गार्ड फ्रॉम एबव दुनिया की पहली कंपनी है जो सुरक्षित, तेज और प्रभावी रूप से अवांछित ड्रोन को रोकने के लिए शिकारी पक्षियों का उपयोग करती है। कंपनी अपने ग्राहकों की संपत्तियों को शत्रुतापूर्ण ड्रोन से बचाती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है।