मेलबर्न में खेले गए T20 World Cup 2022 के सुपर-12 के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई।
इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बारे में तरह-तरह के मीम्स और तस्वीरें शेयर कर रहे है। इस बीच भारतीय सेना में DGMO रहे लेफ़्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने पाकिस्तानी ध्वज लिए हुए युवकों की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। साथ ही उन्होने एक बैनर भी पकड़ा हुआ है। जिसमे लिखा है कि हमें कश्मीर नहीं चाहिए। हमें विराट कोहली दे दो।
Source: Twitter
उन्होने तस्वीर को पोस्ट कर अपने ट्वीट में लिखा – ये मांगने की आदत! कुछ भी नहीं मिलेगा।
फैक्ट चेक:
वायराल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर इंडिया टुडे की रिपोर्ट में मिली। जिसमे बैनर पर लिखा है – हमें चाहिए आजादी।
ये तस्वीर गिलानी समर्थकों की है। जो हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या का विरोध कर रहे थे।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट किया गया है।