सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक सूचनाएं अक्सर फैलती रहती हैं। इन फेक सूचनाओं को फैलाने में कई बार वेरीफाइड यूजर्स और सेलिब्रेटी भी फैलात रहते हैं। बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “What a delight it is to travel on the Agra-Delhi highway! Such a proud feeling to have world class roads in अपना भारत! Thank you @nitin_gadkari ji and your team for your wonderful efforts! देश बदल रहा है! देश की सड़के बदल रहीं हैं! जय हो!🙏👏👏 #Highways #Agra #Delhi #India”
फैक्ट चेकः
अनुपम खेर के वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ विशिष्ट की-वर्ड्स सर्च किया। हमें कई पत्रकारों और नेताओं के ट्वीट मिले। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने अनुपम खेर को को-रिट्वीट करते हुए लिखा- “अनुपम खेर जी, अच्छा लगा कि आपको ये एक्सप्रेस वे पसंद आया, इसकी मज़बूती अच्छी लगी, बस यहाँ आप गलती से गडकरी जी को टैग कर गए। ये आगरा- नोएडा एक्सप्रेस वे आदरणीय @mayawati जी के कार्यकाल में बनाया गया था। तब मज़बूत इरादे थे तो मज़बूत सड़कें बनती थी, बस इतना ही कहना है मुझे।”
वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने अनुपम खेर के ट्वीट को को-रिट्वीट करते हुए बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद दिया है।
दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे के बारे में गूगल पर सर्च करने पर जानकारी सामने आई कि यमुना एक्सप्रेसवे को बनाने का ऐलान 2001 में यूपी सरकार द्वारा किया गया था। लेकिन एक्सप्रेसवे बनाने का कार्य 2007 में मायावती के मुख्यमंत्रीकाल में शुरु हुआ था। हालांकि इसका उद्घाटन करने से पहले यूपी में सरकार बदल गई थी। जिसके बाद इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 9 अगस्त 2012 को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने किया था।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे वर्तमान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यकाल में नहीं बना है। इसलिए अनुपम खेर का दावा भ्रामक है।