सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में PM मोदी के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान ‘MBZ’ भगवा पोशाक पहने नज़र आ रहे हैं।
हिंदू भुवी चौधरी नामक फ़ेसबुक यूज़र ने कैप्शन,“जय श्री राम” के साथ वही तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर लिखा हुआ है, “ये मोदी है ! खुद जाली टोपी नही पहनता, लेकिन शेखों को भगवा पहनाकर आता है। जय श्री राम”
ज्ञातव्य हो कि ये तस्वीर 2021 में भी वायरल हो चुकी है। राम जी गुप्ता समेत अनेक सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने इंटरनेट पर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम को अबू धाबी के शासक ‘MBZ’ के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें ओरिजिनल तस्वीर देखी जा सकती है। हिंदी में इसे कैप्शन दिया गया है,“मैत्री और सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मोहम्मद बिन ज़ायद ने भारतीय प्रधानमंत्री को ज़ायद पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरण में एक विशेष स्मारक टिकट का विमोचन किया गया।”
वहीं पीएमओ ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा कि अबू धाबी में एक समारोह में प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ प्रधानमंत्री @narendramodi को प्रदान किया गया।
निष्कर्ष
DFRAC टीम को कहीं भी कोई किसी भरोसेमंद स्रोत से ऐसी तस्वीर नहीं मिली, जिसमें अबू धाबी के शासक ‘MBZ’ PM मोदी के साथ भगवा लिबास में नज़र आ रहे हों। वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड/एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा फ़ेक है।
दावा: ये मोदी है! खुद जाली टोपी नही पहनता, लेकिन शेखों को भगवा पहनाकर आता है।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक