
सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल धनुष उल्टा पकड़े हुए हैं और तीर का निशाना भी खुद की तरफ किए हुए हैं। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए ‘योगी विशालानंद (ब्रम्हऊर्जा साधक)’ नामक यूजर ने लिखा- “उल्टा तीर , केजरी को ठान्से, उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे. दोनों कहावतें 👌 FIT हैंगी 😂😝”
वहीं इस फोटो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें business-standard.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दशहरा उत्सव में शामिल हुए।

business-standard.com की इस रिपोर्ट में वायरल हो रही फोटो का इस्तेमाल किया गया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल ने धनुष को सीधा पकड़ा हुआ है और तीर का निशाना भी बिल्कुल सामने की तरफ है। यहां दिए गए कोलाज में आप दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल के वायरल हो रहे फोटो को एडिट करके धनुष को उल्टा और तीर को केजरीवाल की तरफ निशाना बनाते हुए दिखाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।