पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, चाहे वे उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी खबरे हो या उनके निजी जीवन से जुड़ी घटनाएँ। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हुआ है। जिसमे उन्हें कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हाथ में दो डंडे लिए मेम्ब्रानोफोन (पारंपरिक ड्रम) बजाने और यहां तक कि गरबा नृत्य करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
एक ट्विटर यूजर प्रिंसेस वोक लिबरल ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया – “दोनों बांग्लादेश # गरबा से थे। कोलकाता हवाई अड्डे पर गरबा, किंवदंती कहती है कि दो विमान सफलतापूर्वक सड़क पर उतरे।”
Source: Twitter
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- ”भाजपा और मोदी को कड़ी टक्कर देते हुए ममता बनर्जी ने डांडिया बजाकर अपने गुजरात अभियान की शुरुआत की।’
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो का विश्लेषण करने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। हमने पाया कि एक अन्य न्यूज एजेंसी ने भी इस रिपोर्ट को कवर किया है। वहीं वेबसाइट moneycontrol.com ने इस रिपोर्ट को भी कवर किया है जिसमें हेडलाइन की शुरुआत में लिखा था कि “ममता बनर्जी का भवानीपुर में पार्टी पार्षद आशिम बोस की दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने का वीडियो। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बुधवार को अलीपुर में सुरुचि संघ पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान ममता बनर्जी को मेम्ब्रानोफोन बजाते देखा जा सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रिबन काटकर पंडाल में जाती हुई दिखाई दे रही हैं और कंधे पर मेम्ब्रानोफोन लगा हुआ है और बजा रही है।
आजतक ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया है-
DFRAC के सत्यापन से स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कोलकाता एयरपोर्ट पर गरबा करने का वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो दुर्गा पूजा भवानीपुर का है।
दावा समीक्षा: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर गरबा किया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता
फैक्ट चेक: भ्रामक