
फ़ेसबुक यूज़र योगेश यादव ने कार्टून शेयर करते हुए लिखा,“द्रौपदी का वस्त्रहरण हो रहा है और श्रीकृष्ण जी ऑनलाइन वेबसाइट पर वस्त्र ढूंढ रहे है। यह विज्ञापन Myntra कंपनी का है। कितना आसान है भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बहुसंख्यको की भावनाओं को ठेस पहुंचाना? कुछ ऐसा करने की आवश्यकता जिससे ऐसी कंपनियां हिंदुओं के आराध्य देवी देवताओं/प्रतीकों का अपमान न कर पाएं। #BoycottMyntra”
कोमल सोनी और adgully.com ने भी फ़ेसबुक पर इसी तरह का पोस्ट किया है।
वहीं ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने द्रौपदी का चीरहरण दर्शाने वाले इस ग्रफ़िकल इमेज को शेयर करते हुए मिंत्रा का बहिष्कार (#BoycottMyntra) किया है।
अनिल कुमार मित्तल ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और इसे कैप्शन दिया,“Boycott all anti Hindu including myntra” यानी मिंत्रा समेत सभी हिंदू विरोधियों का बॉयकाट करो।
kattar Hindu vishu saproo ने लिखा कि मै एफ़आईआर करने जा रहा हूं।
हेमा मीना ने लिखा,“हिंदू बाहुल्य देश में कितना आसान है ना हिंदू धर्म का अपमान करना? @myntra जैसी दो कौड़ी की कम्पनी की करतूत देखो।इसका कारण है कि उनको “सर तन से जुदा” वाला डर नहीं है।ऐसा विज्ञापन वो मुस्लिम धर्म पे बनाएँ और फिर देखें क्या होता है।बैंगलोर में इसका head office है। @BSBommai संज्ञान लें”
फ़ैक्ट चेक
मिंत्रा के बहिष्कार से जुड़े कुछ ख़ास की-वर्ड की मदद से DFRAC टीम ने गूगल पर एक सिंपल सर्च किया। टीम को अलग अलग मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश कई रिपोर्ट्स मिलीं।
अगस्त 2016 में द् न्यूज़ मिनट द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार वायरल कार्टून, एक विज्ञापन डिज़ाइनर वेबसाइट ScrollDroll ने बनाया था और इसमें Myntra की कोई भूमिका नहीं थी और विवाद बढ़ने पर ScrollDroll ने माफ़ी भी मांगी थी। साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि इस विज्ञापन से Myntra का कोई संबंध नहीं है।
इसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया समेत अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी कवर किया है।
DFRAC टीम को फ़ैक्ट चेक करते समय, मिंत्रा के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया ट्वीट भी मिला, जिसमें कहा गया है कि हमने यह कलाकृति नहीं बनाई है और ना ही हम इसका समर्थन करते हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ई-कॉमर्स कम्पनी मिंत्रा ने द्रौपदी के चीरहरण को दर्शाने वाला कोई कार्टून या विज्ञापन नहीं बनाया है। ये मामला 2016 का है, जब विज्ञापन डिज़ाइनर कम्पनी ScrollDroll ने इसे बनाया था, जिसके लिए उसने माफ़ी भी मांगी थी, इसलिए यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत और भ्रामक है।
दावा: मिंत्रा ने बनाया द्रौपदी का चीरहरण दर्शाने कार्टून
दावाकर्ता: सोशल यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक