
इस वीडियो को शेयर करते हुए गौसिया खान नाम की यूजर ने लिखा- “कहाँ हैं वो नकली पशु प्रेमी जो बकराईद के पहले आ कर हर जगह चिल्लाते है यहाँ देखो 200 हिरनो को तुम्हारे अब्बा ने मौत के मुँह मे डाल दिया और @BeingSalmanKhan को कितना सताया एक हिरन के लिए अब कानून नहीं है क्या?”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।



फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने पहले वीडियो को InVid टूल की सहायता से उसे कई फ्रेम्स में बदला। फिर इन फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर हमें Lemurt Wildlife Tours नामक यूट्यूब पर 17 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है।
इस वीडियो को 17 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया है, जबकि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2022 को छोड़ा था। इसलिए यह साबित होता है कि यह वीडियो कूनो नेशनल पार्क का नहीं है। इसके अलावा इस वीडियो को अपलोड करने वाले यूट्यूब चैनल ने इसकी सटीक जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन हैशटैग के साथ #tembeakenya का इस्तेमाल किया है। वहीं यूट्यूब चैनल की लोकेशन में भी केन्या लिखा है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो भारत के कूनो नेशनल पार्क का नहीं बल्कि केन्या का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- कूनो नेशनल पार्क में चीतों ने किया हिरण का शिकार
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक