सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश के मंडी में होने वाली रैली का है। जहां भीड़ नहीं पहुंचने पर पीएम मोदी भी मंडी नहीं पहुंचे और वर्चुअल रैली की।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर नाम की यूजर ने लिखा- “हिमाचल में मोदीजी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, जनसैलाब को देखकर मोदी नही पहुंचे मंडी..!”
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का संबोधन चल रहा है और भीड़ नदारद है। वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल सर्च किया। हमें जानकारी प्राप्त हुई कि पीएम मोदी को भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने के लिए मंडी आना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी का आना रद्द हो गया। हालांकि उन्होंने वर्चुअल ही रैली को संबोधित किया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रैली में लोग आए थे। इस रिपोर्ट में लोगों के भीड़ की फोटो भी प्रकाशित की गई है।
वहीं अन्य समाचार चैनलों और वेबसाइट्स पर भी लोगों के भीड़ की फोटो और वीडियो प्रकाशित की गई है।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि मंडी की रैली में पीएम मोदी भारी बारिश की वजह से नहीं आ सके थे। इसलिए यह दावा गलत है कि रैली में पर्याप्त भीड़ नहीं होने पर पीएम मोदी नहीं आए थे।