फैक्ट चेक: गोवा में जियोनिस्ट चर्च के फादर के सनातन धर्म अपनाने की जानिए हकीकत

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक दावा बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया गया कि गोवा के एक पादरी ने ईसाई धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है। 

goa.jpg

Source: Twitter

यूजर ने अपने ट्वीट में कथित ईसाई पादरी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि गोआ के जियोनिस्ट चर्च के फादर एंथनी फर्नांडीस कैथोलिक पादरी जिनका परिवार 400 साल से क्रिस्चन था क्रिस्टियनिटी छोड़कर सनातन धर्म में लौट आए राम कृष्ण मंदिर में घरवापसी के दौरान, उन्होंने ईसाई धर्म छोड़ने का कारण बताया”उन्हें सच्चाई के साथ रहने के लिए जगह चाहिए👇👇

कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।

फैक्ट चेक: 

m.jpg

Source: Wikipedia

वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले DFRAC टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर विकिपीडिया पर मिली। जहां तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये तस्वीर Ojciec Mateusz सीरियल की है।

YouTube

उल्लेखनीय है कि Ojciec Mateusz (फादर मैथ्यू) एक पोलिश टेलीविजन ड्रामा सीरीज़ है, जो 11 नवंबर, 2008 से TVP1 पर प्रसारित हुई है। यह राय ऊनो द्वारा इटली में प्रसारित इतालवी जासूसी श्रृंखला डॉन माटेओ का पोलिश संस्करण है।

निष्कर्ष:

अत: वायरल तस्वीर और उसके साथ किया गया दावा फेक है।