कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी मंदिरों, मठों, गिरजाघरों और मस्जिद सहित सभी धर्मों की पूजा स्थलों और महापुरुषों के संग्रहालयों का भी दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही हैं।
वहीं राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी एक हिन्दू मठ में बैठे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ की है, जहां शंकराचार्य ने राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या को हिन्दू विरोधी करार देते हुए उन्हें आशीर्वाद देने से इनकार कर दिया है।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “#हिंदू साधु संत हमारे साथ है… अब सनातन का समय है… श्रृंगारी पीठ के जगदगुरु श्री शंकराचार्यजी महाराज ने….. राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या को हिंदू विरोधी बताते हुए…! आशीर्वाद देने से इंकार कर दिया..!”
इस यूजर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उसने विस्तृत रुप से जानकारी दी है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस फोटो को शेयर करके इस तरह का दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर मिली। जिसे 21 मार्च 2018 को पोस्ट किया गया था।
ANI के मुताबिक राहुल गांधी ने चिकमंगलूर में श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य भारती तीर्थ स्वामी से मुलाकात की। वहीं शंकराचार्य से राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी फोटो पोस्ट की गई थी। जिसमें बताया गया है कि जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रृंगेरी मठ जाकर शंकराचार्य से मुलाकात की।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी की फोटो 4 साल पुरानी है और यह फोटो राहुल गांधी की जन आशीर्वाद यात्रा की है, ना कि भारत जोड़ो यात्रा की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।