सोशल मीडिया पर अक्सर फेक और भ्रामक सूचनाएं वायरल होती रहती हैं। यूजर्स इन वीडियो की सच्चाई जाने बगैर इन्हें शेयर करते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मौलाना को बीजेपी और आरएसएस के राज में भारत के पावरफुल होने की बात कहते सुना जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो तालिबान के मुख्य सचिव की हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “तालिबान ने खुद स्वीकार किया कि भारत में RSS और BJP ज्यादा ताकतवर हैं, जब तक भारत में BJP रहेगी कोई देश उस पर हमला नही कर सकता। अगर भारत पर हमला करना हैं तौ पहले BJP हटाओ, इस विडियों को देखिए कि तालिबान के मुख्य सचिव ने पाकिस्तान में क्या कहा, @BJP4India @RSSorg #जय_श्री_राम”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले DFRAC की लाइब्रेरी में सर्च किया। हमने पाया कि यह वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुका है और DFRAC ने 9 जनवरी 2022 को इस वीडियो का फैक्ट किया है। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।
हमारे फैक्ट चेक के मुताबिक यह वीडियो तालिबान के मुख्य सचिव की नहीं बल्कि पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक खालिद महमूद अब्बासी की हैं, जो इस्लामाबाद में रहते हैं। अब्बासी इस वीडियो में भारत के राजनीतिक परिस्थियों का विश्लेषण कर रहे हैं। इस वीडियो को खालिद महमूद अब्बासी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 3 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो में बीजेपी और आरएसएस की तारीफ करने वाले शख्स पाकिस्तानी के राजनीतिक विश्लेषक हैं, जिसे तालिबान का मुख्य सचिव बताया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।