सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के फोटो को केक खिला रहे हैं। इस फोटो के टेक्स्ट में लिखा है- “जिंदा बाप को फोटो में मिठाई खिलाने का काम तो सिर्फ महापुरुष ही कर सकता है।”
सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके अखिलेश यादव की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। ‘सभापति मिश्रा हर कण हिन्दू’ नाम के एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “जीवित पिता का श्राद्ध करते हुए कलयुगी बेटे भैयाजी।” इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है।
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। यह फोटो हमें न्यूज एजेंसी ANI UP/Uttarakhand पर 22 नवंबर 2021 को पोस्ट की गई मिली। इस पोस्ट में 4 फोटो पोस्ट की गई है और उनके साथ जानकारी दी गई है कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हवन-पूजन किया और केक काटकर उनका जन्मदिन बनाया। एक फोटो में एक कार्यकर्ता को मुलायम के फोटो को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है।
वहीं हमने अखिलेश यादव के प्रोफाइल की जांच की। 22 नवंबर 2021 को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कई सारे फोटो पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट में अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यादव के साथ केक काटते और उनको केक खिलाते हुए देखा जा सकता है। अखिलेश ने पोस्ट में लिखा- “माननीय नेता जी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देने वाले विश्वभर के समस्त सम्मानित गणमान व्यक्तियों, प्रधानमंत्री जी व अन्य सभी नेतागणों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद!”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि मुलायम सिंह यादव के फोटो को केक खिलाने की तस्वीर अखिलेश यादव की नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।