Home / Featured / फैक्ट चेकः अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के जिंदा रहते फोटो को खिलाई केक?

फैक्ट चेकः अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के जिंदा रहते फोटो को खिलाई केक?

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के फोटो को केक खिला रहे हैं। इस फोटो के टेक्स्ट में लिखा है- “जिंदा बाप को फोटो में मिठाई खिलाने का काम तो सिर्फ महापुरुष ही कर सकता है।” 

सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके अखिलेश यादव की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। ‘सभापति मिश्रा हर कण हिन्दू’ नाम के एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “जीवित पिता का श्राद्ध करते हुए कलयुगी बेटे भैयाजी।” इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। 

Twitter Post

वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। 

Twitter Post

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। यह फोटो हमें न्यूज एजेंसी ANI UP/Uttarakhand पर 22 नवंबर 2021 को पोस्ट की गई मिली। इस पोस्ट में 4 फोटो पोस्ट की गई है और उनके साथ जानकारी दी गई है कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हवन-पूजन किया और केक काटकर उनका जन्मदिन बनाया। एक फोटो में एक कार्यकर्ता को मुलायम के फोटो को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है। 

Twitter Post

वहीं हमने अखिलेश यादव के प्रोफाइल की जांच की। 22 नवंबर 2021 को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कई सारे फोटो पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट में अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यादव के साथ केक काटते और उनको केक खिलाते हुए देखा जा सकता है। अखिलेश ने पोस्ट में लिखा- “माननीय नेता जी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देने वाले विश्वभर के समस्त सम्मानित गणमान व्यक्तियों, प्रधानमंत्री जी व अन्य सभी नेतागणों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद!” 

Twitter Post

निष्कर्षः 

हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि मुलायम सिंह यादव के फोटो को केक खिलाने की तस्वीर अखिलेश यादव की नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। 

दावा- अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के फोटो को खिलाई केक

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- फेक 

Tagged: