Home / Featured / एंकर अंजना, चित्रा, रूबिका और श्वेता BJP में हुईं शामिल? सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, जानें- सच्चाई

एंकर अंजना, चित्रा, रूबिका और श्वेता BJP में हुईं शामिल? सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, जानें- सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर किया जा रहा है। यह 4 तस्वीरों का कोलाज टीवी एंकर के तौर काम करने वाली महिला पत्रकारों अंजना ओम कश्यप, चित्रा त्रिपाठी, रूबिका लियाकत और श्वेता सिंह की हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सभी एंकर ने बीजेपी का पटका पहना हुआ है। 

इस तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन एंकर्स ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। एक यूजर ने इस कोलाज को शेयर करते लिए इन्हें पत्रकारिता के लिए कलंक बताया है। डीएन यादव नाम के यूजर ने लिखा- “मीडिया के नाम पर कलंक”

Twitter Post

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे कोलाज का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले इन महिला एंकर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की। हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बीजेपी ज्वॉइन करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। 

इसके बाद हमने बीजेपी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की। दरअसल बीजेपी किसी को भी पार्टी ज्वॉइन कराती है तो उसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर फोटो डाला जाता है। सर्च करने के लिए दौरान हमें बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अंजना, चित्रा, रूबिका और श्वेता सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने के संदर्भ में कोई फोटो या सूचना नहीं मिली। 

फिर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च किया। यहां भी किसी भी पत्रकार या एंकर के हाल फिलहाल बीजेपी में शामिल होने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली। 

निष्कर्षः 

हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि अंजना ओम कश्यप, चित्रा त्रिपाठी, रूबिका लियाकत और श्वेता सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबर फेक है। 

दावा- अंजना, चित्रा, रूबिका और श्वेता BJP में हुईं शामिल 

दावाकर्ता- डीएन यादव

फैक्ट चेक- फेक 

Tagged: