सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बायकॉट के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के बायकॉट को लेकर कई हैशटैग भी चलाए थे। इस हैशटैग में #बॉयकॉट_बॉलीवुड प्रमुख था। इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया यूजर्स कई फेक और भ्रामक जानकारियां पोस्ट किए हैं।
सोशल मीडिया पर बीबीसी न्यूज़ हिंदी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में दायीं तरफ एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तस्वीर और बाईं तरफ उनका स्टेटमेंट लिखा है। बयान में कहा गया है, “बॉयकॉट गैंग के पीछे बीजेपी का हाथ है, वो फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा शिफ्ट करना चाहती है, इसलिए 2-2 ₹ वाले भक्तों को सोशल मीडिया पर सारे दिन ट्रोल करने का ठेका दिया है… यह मोदी देश को बर्बाद कर रहा है-आलिया भट्ट”
सोशल मीडिया यूजर्स आलिया भट्ट की आलोचना करते हुए इस स्क्रीनशॉट को जमकर शेयर कर रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘यह भी अपने बाप की तरह ही मुस्लिम-परस्त ही निकली। #बॉयकॉट_बॉलीवुड”
कई अन्य लोगों ने भी उसी स्क्रीनशॉट को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए हमारी टीम ने ‘बीबीसी हिंदी’ के सोशल मीडिया हैंडल को चेक किया। हमें ऐसा कोई स्क्रीनशॉट नहीं मिला जिसमें आलिया भट्ट को बीजेपी पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड चलाने का आरोप लगाते हुए दिखाया गया हो। वहीं बीबीसी न्यूज हिंदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस खबर को फेक बताया है।
इसके बाद हमने आलिया भट्ट के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी चेक किया लेकिन हमें ऐसा कोई बयान उनके द्वारा दिया गया नहीं मिला। इस संदर्भ में किसी मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित कोई खबर भी नहीं मिली।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा स्क्रीन शॉट फेक है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- आलिया भट्ट ने बीजेपी पर लगाया बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड चलाने का आरोप
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक