कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल रही है। कांग्रेस ने 4 सितंबर 2022 को “महंगाई पर हल्लाबोल” नाम से देशव्यापी प्रदर्शन किया। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बड़ी रैली की। इस रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के खिलाफ इस रैली को संबोधित किया। वहीं सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण का 8 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी को आटा की माप लीटर में कहते सुना जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव रोहित चहल ने लिखा- “Pappu #RahulGandhi को ये भी नहीं पता कि आटा किलो में आता है या लीटर में।”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस 8 सेकेंड के वीडियो को राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने राहुल गांधी के भाषण के ओरिजिनल वीडियो को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें ANI News के यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी का वीडियो मिला।
राहुल गांधी के 26:55 मिनट वाले इस वीडियो के 9:20 मिनट से 10:10 मिनट तक के ड्यूरेशन में राहुल गांधी के वायरल वीडियो को सुना जा सकता है। राहुल गांधी अपने भाषण में पेट्रोल, डीजल, सरसो तेल और दूध की माप लीटर में बताते हैं। इसी दौरान आटे को भी लीटर में बता देते हैं लेकिन अगले ही पल उन्होंने तुरंत आटे की माप KG यानी किलो बताया।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी ने आटे को लीटर बताए जाने को तुरंत करेक्ट करते हुए किलो में बता दिया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है
दावा- राहुल गांधी ने आटे की माप को लीटर में बताया
दावा कर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक