सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां कुछ लोग ट्रेन से ई-कॉमर्स पार्सल फेंक रहे हैं। DealzTrendz ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया कि, “इस तरह भारतीय रेलवे ई-कॉमर्स पार्सल को संभालता है।”
जल्द ही यह विडियो सैकड़ों रीट्वीट और हजारों लाइक्स के साथ वायरल हो गया। इसके अलावा अब तक वीडियो को 2.9 मिलियन बार देखा जा चुका है।
फैक्ट चेक
वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर DFRAC टीम को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के वेरिफाइड अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें स्पष्ट किया गया कि यह एक पुराना वीडियो है।
ट्वीट में बताया गया है कि, “यह मार्च, 2022 का पुराना वीडियो है। जो गुवाहाटी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की है। पार्सल संभालने वाले व्यक्ति संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि हैं। रेलवे विभिन्न पार्टियों को अनुबंध के आधार पर पार्सल स्पेस की बुकिंग की पेशकश करता है।
इसके अलावा, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि, “2022 के फ्रेट मार्केटिंग सर्कुलर नंबर 05 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार: 22 फरवरी 2012, गंतव्य या मध्यवर्ती पर एसएलआर / पार्सल वैन से अपने पार्सल को लोड / अनलोड करना पार्टी की एकमात्र जिम्मेदारी है।”
रेलवे का ट्वीट @Mritunjaykr98 . के ट्वीट के जवाब में था। हालांकि मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट को अब डिलीट कर दिया था।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो पुराना है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।
दावा: भारतीय रेलवे द्वारा ई-कॉमर्स पार्सल से छेड़छाड़ किया जा रहा है। दावाकर्ता: @Mritunjaykr98 और @dealztrendz फैक्टचेक: भ्रामक |