सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। यह स्क्रीनशॉट बीबीसी हिन्दी का है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ में मदद के लिए बॉलीवुड आगे आया है। फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर करन जौहर ने पाकिस्तान को 5 करोड़ दिए है। वहीं फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर ने 1-1 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं इन कलाकारों ने ऐलान किया गया है कि अगर फिल्म हिट साबित हुई तो पाकिस्तान को 51 करोड़ की मदद और की जाएगी।
बीबीसी न्यूज के इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “शर्म करो बॉलीवुड #आलिया_My_Foot”
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच के लिए DFRAC डेस्क ने बीबीसी न्यूज हिंदी के आधिकारिक वेबपेजों और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। हमें वहां पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। वहीं बीबीसी हिन्दी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्क्रॉल करने पर हमने पाया कि बीबीसी न्यूज ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए उसे फेक करार दिया है।
बीबीसी न्यूज़ हिंदी ने लिखा- “FAKE NEWS ALERT पाकिस्तान की बाढ़ और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर हो रहा है. ये ट्वीट फ़ेक है और ऐसा कोई ट्वीट या ऐसी ख़बर बीबीसी हिंदी ने नहीं की है।”
गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की आलोचना और बायकॉट किया जा रहा है। आमिर खान और तापसी पन्नू की फिल्मों का बायकॉट किया गया, जबकि शाहरूख खान की फिल्म पठान के बायकॉट के लिए अभी से ट्रेंड चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड कलाकारों के नाम से फेक और भ्रामक खबरें भी वायरल की जाने लगी हैं।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बीबीसी हिन्दी ने ऐसी कोई न्यूज पोस्ट नहीं की है। बीबीसी हिन्दी ने इस स्क्रीनशॉट को फेक भी बताया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- पाकिस्तान को करन जौहर ने 5 करोड़, रणबीर-आलिया ने 1-1 करोड़ रुपए दिए
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक– फेक