गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। सभी सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को जोर-शोर से शुरु कर दिया है। आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात में अपना सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पोस्ट किया- “मेधा पाटकर होगी AAP की गुजरात CM कैंडिडेट. हाँ वहीं पानी रोकने वाली, बांध के ख़िलाफ़ साज़िश रचने वाली, गुजरात को बदनाम करने वाली, आंदोलन के नाम पर दुकान चलाने वाली मेधा पाटकर. केजरीवाल जी, चुनाव लड़ना चाहते हो या बस गुजरात को बदनाम करने का प्लान हैं?
अंकित जैन नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “I have confirmed report that Medha patkar is CM candidate of Aam Aadmi party for Gujarat. She has also asked her team to prepare report on how to curtain Sardar Sarovar dam project” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “मैंने रिपोर्ट की पुष्टि की है कि मेधा पाटकर गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी की सीएम उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी टीम से सरदार सरोवर बांध परियोजना पर पर्दा डालने के तरीके पर रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है.”
वहीं कई अन्य यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि मेधा पाटकर के सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी के घोषित विधानसभा के प्रत्याशियों में 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। मनीष कपाड़िया नाम के यूजर ने लिखा- “गुजरात आम आदमी पार्टी में “मेधा पाटकर” को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर उनके द्वारा घोषित प्रत्याशिओं में से “13 लोगो ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया हे” उनको मनाने के लिए “@ArvindKejriwal कल गुजरात आ रहे हे” कांग्रेस से आये हुए “इंद्रनील राज्यगुरु” विद्रोहिओ का प्रतनिधत्व करेंगे।”
मेधा पाटकर को आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की सत्यता की पुष्टि करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें firstpost.com की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बीजेपी विधायक सुरेश नखुआ के हवाले से बताया गया है कि मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी की सीएम उम्मीदवार हो सकती हैं।
इसके अलावा हमने मेधा पाटकर को लेकर हिन्दी और अंग्रेजी में कुछ कीवर्ड्स और सर्च किया। लेकिन हमें किसी अन्य मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित कोई समाचार नहीं मिला। इसके बाद हमने आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की। यहां भी मेधा पाटकर को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में कोई पोस्ट नहीं दिखी।
इसके बाद हमने मेधा पाटकर के बारे में सर्च किया। मेधा पाटकर ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014 मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने 2015 में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
हमने इस संदर्भ में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के नेताओं से संपर्क किया। AAP के नेताओं ने इस संदर्भ में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पार्टी आलाकमान ही फैसला कर सकता है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी ने अभी मेधा पाटकर को सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- आम आदमी पार्टी ने मेधा पाटकर को सीएम उम्मीदवार घोषित किया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक