सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता की एक तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है। जिसमे वह कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे है। दावा किया गया कि ये तस्वीर किसान आंदोलन की है।
तस्वीर को शेयर कर ट्विटर पर एक मनदीप पुनिया ने लिखा, ये फोटो किसान आंदोलन की है और ये तीनों पहलवान अब सोना जीतकर आए हैं।
इस तरह का दावा कई अन्य यूजर ने भी किया। जिसमे राजस्थान यूथ कांग्रेस और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा भी शामिल है।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। परिणामस्वरूप हमें 10 सितंबर 2021 को ईटीवी भारत और हरियाणा एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट मे बताया गया कि हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा अनाज मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दल्लेवाल व अन्य किसान नेताओं ने पहलवान रवि दहिया, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार, पैरालंपियन अमित सरोहा को सम्मानित किया।
साथ ही यूट्यूब पर इस सम्मान समारोह से सबंधित वीडियो भी मिला। जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया। क्योंकि ये तस्वीर सम्मान समारोह की है, किसान आंदोलन की नहीं।