सोशल मीडिया पर हेडस्कार्फ़ पहने एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह सऊदी के रक्षा मंत्री हैं। वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर अंजलि जैन ने लिखा, ” सऊदिया डिफेंस मिनिस्टर हैं, चीनी नववर्ष के जश्न में शरीक होने #China की एम्बेसी आए थे चीनी अफसरों ने उनके #Welcome को आतिशबाज़ी का इंतज़ाम किया था लेकिन ये मिनिस्टर साहब को नहीं पता था। फिर क्या हुआ आप भी मजे लीजिए। #Viral #viralvideo #TejRan #NFFC #NFTGiveaway #Giveaway #Crypto.”
इसी तरह कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को शेयर किया है। ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
फैक्टचेक
वायरल वीडियो की वास्तविकता की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने InVID टूल का उपयोग करके वीडियो को कई कीफ्रेम में विभाजित किया और उन पर इमेज रिवर्स सर्च लागू किया। हमें @AlhadathQ8 के ट्विटर अकाउंट पर अरबी कैप्शन वाला एक मिला, जिसका हिन्दी में अनुवाद होता है, “गल्फ डिफेंस और विमानन प्रदर्शनी | एमिरी गार्ड द्वारा एक नकली सैन्य शो। ” वीडियो 12 दिसंबर, 2019 को पोस्ट किया गया था।
معرض الخليج للدفاع والطيران | عرض عسكري وهمي لهيئة الحرس الأميري pic.twitter.com/fRWuYgN0Dh
— الحدث الإخبارية (@AlhadathQ8) December 12, 2019
हमें यूट्यूब भीएक वीडियो मिला जिसका शीर्षक था, “मेले के मैदान में अमीरी गार्ड का प्रशिक्षण.. पात्रों को शूट करते समय इसे इस तरह से संभाला जाता है”। वायरल वीडियो 12 दिसंबर 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो की एक क्लिप है।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो पुराना है और एमिरी गार्ड के फ़ेक मिलिट्री शो का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर का दावा झूठा है।
दावा: सऊदी रक्षा मंत्री को फायरिंग के बाद गार्ड्स ने बचाया था
द्वारा दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता फैक्ट चेक: भ्रामक |