सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। कई यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि गुलाबी पोशाक में नज़र आने वाली महिला अजीत डोभाल की पत्नी अनु डोभाल हैं।
एक यूज़र, वत्सला सिंह ने लिखा, ‘शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को लाखों लोग पसंद करते हैं। देखते हैं राष्ट्रवादी अजीत डोभाल और अनु डोभाल की जोड़ी को कौन पसंद करता है?
वहीं एक अन्य यूज़र विपिन ठाकुर ने भी यही ट्वीट किया।
इसी तरह फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने तस्वीर पोस्ट कर यही दावा किया है।
हितेंद्र वंकाणी नामक एक यूज़र ने फे़सबुक पर हूबहू वही पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
तस्वीर में अजीत डोभाल को गुलाबी पोशाक में एक महिला के साथ देखा जा सकता है। पहली बार में, तस्वीर किसी हवाई अड्डे की लगती है।
वायरल तस्वीर के दावे की पड़ताल के लिए DFRAC ने इंटरनेट पर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि गुलाबी पोशाक वाली महिला अजीत डोभाल की पत्नी नहीं है, बल्कि ये महिला भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर तब ली गई थी जब डोभाल शी जिनपिंग की भारत यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शीर्ष चीनी राजनयिकों के साथ बात करने के लिए बीजिंग पहुंचे थे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट चेक से साफ है कि अजीत डोभाल के साथ नज़र आने वाली महिला उनकी पत्नी अनु डोभाल नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
दावा : पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह बता दिया गया अजीत डोभाल की पत्नी
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक