बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक और फेक समाचारों की बाढ़ सी आ गई है। बिहार सरकार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स हर दिन नए-नए दावे करते रहते हैं। एक ऐसा ही दावा किया जा रहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए सिर्फ 2 विधायकों की जरूरत है। अगर विपक्ष के 4 विधायक इस्तीफा दे देंगे, तो तेजस्वी यादव सीएम बन सकते हैं।
पीएन राय नाम के एक यूजर ने लिखा- “बिहार में बड़ा “खेला”। तेजस्वी को सीएम बनने के लिए सिर्फ 2 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। या 4 विपक्ष के विधायक विधान सभा से इस्तीफा देने की। यह मुश्किल नहीं है। फिर पलटू चाचा से पुराना हिसाब बराबर।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले इस तथ्य की जांच की कि क्या वाकई तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए सिर्फ 2 विधायकों के समर्थन की जरूरत है? हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें ‘अमर उजाला’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है। आरजेडी के 79 विधायक हैं। इसके बाद बीजेपी के 77 विधायक है।
वहीं जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, हम के 4, AIMIM का 1 और निर्दलीय 1 विधायक है। जैसा कि नीतीश कुमार से पहले महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल थीं, तो इनकी कुल संख्या विधानसभा में 114 हो जाती हैं। जबकि बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है, यानी आरजेडी गठबंधन के पास 8 विधायकों की कमी है।
अगर अकेले आरजेडी का आंकड़ा देखें तो उसे 122 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 43 विधायकों की जरूरत पड़ेगी।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि आरजेडी को अकेले सत्ता तक पहुंचने के लिए 43 विधायकों की जरूरत पड़ेगी, जबकि नीतीश कुमार को छोड़कर महागठबंधन के दलों आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट को 8 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए चाहिए सिर्फ 2 विधायकों का समर्थन
दावाकर्ता- पीएन राय
फैक्ट चेक- भ्रामक