आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक वीडियो क्लिप शेयर की। जिसके बाद दावा किया जाने लगा कि गडकरी जल्द ही बीजेपी छोड़ सकते है?
वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, आख़िर ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी जी? BJP बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है।
वहीं वीडियो क्लिप में गडकरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ”नहीं रहा तो फर्क नहीं पड़ता, मेरा गया तो गया पद, चिंता नहीं। मैं राजनीतिक पेशेवर नहीं। जो होगा सो देखा जाएगा। मैं तो सामान्य व्यक्त हूं, अभी भी फुटपाथ पर खाने वाला, थर्ड क्लास में पिक्चर देखने वाला और नाटक पीछे से देखने वाले लोगों में बड़ा हुआ हूं। मुझे वह जीवन बहुत अच्छा लगता है। जेड प्लस सिक्यॉरिटी अड़चन आती है तो रात को सबको छोड़ने के बाद मैं निकल जाता हूं।”
फैक्ट चेक:
वायरल क्लिप की जांच के दौरान DFRAC को ट्विटर पर गडकरी के बयान से सबंधित मूल वीडियो मिला। जिसे शेयर करते हुए उन्होने लिखा, कुछ मीडिया संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा चलाये जा रहे झूठे अभियान की सच्चाई।
इसके अलावा अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा, ”राजनीतिक लाभ के लिए आज एक बार फिर मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान के तहत कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया, सोशल मीडिया और कुछ व्यक्तियों की ओर से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए मेरे बयानों को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।”
गडकरी ने आगे लिखा, ”हालांकि, मैं फ्रिंज एलिमेंट्स के ऐसे दुर्भावनापूर्ण एजेंडे से कभी परेशान नहीं होता, लेकिन मैं यहां सभी संबंधित लोगों को चेतावनी देते हूं कि यदि ऐसी शरारत जारी रही तो मैं अपनी सरकार, पार्टी और हमारे लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में उन्हें कानून के दायरे में ले जाने से नहीं हिचकिचाऊंगा। इसलिए, मैंने असल में जो कहा था उसका लिंक साझा कर रहा हूं।”
इसके अलावा DFRAC को हिंदुस्तान की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली। जिसमे बताया गया कि यह वीडियो गडकरी के एक पुराने भाषण का है, जिसमें वह उस समय की बात बता रहे थे जब वह 1996 में शिवसेना-बीजेपी की मनोहर जोशी सरकार में पीडबल्यूडी मंत्री थे। वह महाराष्ट्र के अमरावती में कुपोषण से हजारों बच्चों की मौत की घटना का जिक्र कर रहे है।
निष्कार्ष:
अत: वायरल वीडियो क्लिप भ्रामक है।