बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसरायल मंसूरी की मौजूदगी के बाद विवाद हो रहा है। हिन्दूवादी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि मंदिर में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पाबंदी है। हिन्दूवादी संगठनों और बीजेपी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में दिख रहा है कि शाहनवाज हुसैन कुछ साधु-संतों के साथ बैठे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दामाद जी मुस्लिम हो तो मंदिर अपवित्र नहीं होता है”
वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने लिखा- “भाजपा के लोग जो इतना गला फाड़ रहे हैं, अब इस तस्वीर पर क्या कहेंगे?? भारत लोकतांत्रिक देश है, इसीलिए धर्म का चश्मा उतारिए और सर्वधर्म समभाव के वातावरण में रहिए। शांति मिलेगी”
बिहार के पत्रकार वेद प्रकाश ने लिखा- “दामाद जी मंदिर में पधारे..”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के ऑफिशियल फेजबुक अकाउंट पर 3 अक्टूबर 2017 को पोस्ट की गई मिली।
इस फोटो को शेयर करते हुए शाहनवाज हुसैन ने लिखा- “आज मैं आरा के चंदवा महायज्ञ में श्री रामानुजाचार्य जी की 1000वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल हुआ ! यज्ञ में विश्वविख्यात संत श्री जियर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया!”
निष्कर्षः
वायरल हो फोटो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह फोटो शाहनवाज हुसैन के मंदिर में प्रवेश करने की नहीं है बल्कि यह फोटो उनके विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होने की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- शाहनवाज हुसैन ने मंदिर में किया था प्रवेश
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक