फैक्ट चेकः BJP नेता शाहनवाज हुसैन की मंदिर में प्रवेश करने की भ्रामक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Fact Check hi Featured

बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसरायल मंसूरी की मौजूदगी के बाद विवाद हो रहा है। हिन्दूवादी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि मंदिर में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर पाबंदी है। हिन्दूवादी संगठनों और बीजेपी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। 

वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में दिख रहा है कि शाहनवाज हुसैन कुछ साधु-संतों के साथ बैठे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दामाद जी मुस्लिम हो तो मंदिर अपवित्र नहीं होता है”

Twitter Post

वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने लिखा- “भाजपा के लोग जो इतना गला फाड़ रहे हैं, अब इस तस्वीर पर क्या कहेंगे?? भारत लोकतांत्रिक देश है, इसीलिए धर्म का चश्मा उतारिए और सर्वधर्म समभाव के वातावरण में रहिए। शांति मिलेगी”

Twitter Post

बिहार के पत्रकार वेद प्रकाश ने लिखा- “दामाद जी मंदिर में पधारे..”

https://twitter.com/ActivistVed/status/1562054495076397056?s=20&t=TrOLynewYd7yCQC2F8HWpQ
Twitter Post


फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के ऑफिशियल फेजबुक अकाउंट पर 3 अक्टूबर 2017 को पोस्ट की गई मिली। 

इस फोटो को शेयर करते हुए शाहनवाज हुसैन ने लिखा- “आज मैं आरा के चंदवा महायज्ञ में श्री रामानुजाचार्य जी की 1000वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल हुआ ! यज्ञ में विश्वविख्यात संत श्री जियर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया!”

(1) Facebook

निष्कर्षः 

वायरल हो फोटो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह फोटो शाहनवाज हुसैन के मंदिर में प्रवेश करने की नहीं है बल्कि यह फोटो उनके विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होने की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। 

दावा- शाहनवाज हुसैन ने मंदिर में किया था प्रवेश 

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक