अभिनेता सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। वायरल अखबार की कटिंग सलमान के इंटरव्यू की लग रही है। इसका शीर्षक है- ‘वे फिल्में मुझे पसंद नहीं जिसमें पाकिस्तान को बुरा कहा जाता है’। इस अखबार की कटिंग में देखा जा सकता है कि सलमान खान सीढ़ियों पर बैठे हैं।
लोग अखबार की कटिंग को शेयर कर सलमान खान को हिंदू विरोधी और पाकिस्तान प्रेमी बता रहे हैं। ट्वीटर पर इस अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए वेरीफाइड यूजर डॉ प्राची साध्वी ने लिखा- “फिर पाकिस्तान में ही जाकर क्यों नही बस जाते। हिंदुस्तान ने इनको क्या कुछ नही दिया, गलती जनता की है। आगे जागरूक हो जाओ।” साध्वी प्राची खुद को विश्व हिन्दू परिषद की नेता कहती हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच करने के लिए DFRAC डेस्क ने कुछ कीवर्ड को सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक समाचार मिला। इस समाचार को 22 जून 2015 को प्रकाशित किया गया था। इस समाचार के मुताबिक सलमान खान पाकिस्तान को लेकर होने वाली राजनीति पर टिप्पणी कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक- “सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा- अगर कोई हमारे इंडिया के बारे में कोई बोले तो क्या हम सुन सकते हैं? पहले इंडिया के लोग पाकिस्तान जाते थे और उनकी खूब खातिरदारी होती थी, लोग कहते थे कि क्या मेजबानी है। वे लोग यहां आते थे और रिश्ते आगे बढ़ते थे।”
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सलमान खान का वायरल हो रहा अखबार का कटिंग 2015 का है। वहीं सलमान खान पाकिस्तान को लेकर होने वाली राजनीति पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसको सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है।
दावा- सलमान खान को पाकिस्तान को बुराई वाली फिल्मे पसंद नहीं
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक