सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी से बात करने की बात कही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी यह भी कह रहे हैं कि इस मामले पर मेरा लॉजिक कहता है कि गांधी जी गलत हो रहे हैं और मैं सही हूं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “इस व्यक्ति ने गाँधी जी से डायरेक्ट बात की है!* *#अगर इसे समझ सको, #मुझे भी समझाना”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “इस व्यक्ति ने गाँधी जी से डायरेक्ट बात की है! और ये कांग्रेसी इसे प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं?????”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया है।
- https://twitter.com/yogeshDharmSena/status/1559583643990822912?s=20&t=bzYQt1_CaCmAo4wdtTUlYA
- https://twitter.com/tiwary_apurv/status/1560160867584421888?s=20&t=bzYQt1_CaCmAo4wdtTUlYA
- https://twitter.com/KrDharmeshjain/status/1559578597228101637?s=20&t=bzYQt1_CaCmAo4wdtTUlYA
- https://twitter.com/KrDharmeshjain/status/1559578401295306752?s=20&t=bzYQt1_CaCmAo4wdtTUlYA
- https://twitter.com/RakeshS16832632/status/1559596911841071110?s=20&t=bzYQt1_CaCmAo4wdtTUlYA
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 26 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “श्री राहुल गांधी ने गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर को संबोधित किया- Shri Rahul Gandhi’s address at the Chintan Shivir in Dwarka, Gujarat” दिया गया है।
इस वीडियो के 2 मिनट 56 सेकेंड पर राहुल गांधी के वायरल हो रहे हिस्से को सुना जा सकता है। राहुल गांधी कहते हैं कि- “मेरे परदादा (जवाहर लाल नेहरू) भी गांधी जी के साथ काम करते थे। मैंने उनकी एक चिट्ठी पढ़ी, जिसको उन्होंने गांधी जी के बारे में किसी को लिखा था। चिट्ठी में नेहरू जी लिखते हैं कि इस मामले पर मेरी गांधी जी के साथ बातचीत हुई है। और मेरा पूरा मत, मेरी पूरी लॉजिक कह रही है कि इस मामले पर गांधी जी गलत बोल रहे हैं और मैं सच बोल रहा हूं। मेरा मत कहता है कि मैं सहीं हूं और वो गलत हैं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं इस मामले पर वो (गांधी जी) सही और मैं (नेहरू) गलत हूं।”
निष्कर्षः
इस वीडियो के सत्यता की जांच से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी अपने भाषण में महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के बीच बातचीत का जिक्र कर रहे हैं। जिसके आधे वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया यूजर्स गलत संदर्भ में वायरल कर रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- राहुल गांधी ने गांधी जी से मुलाकात की बात कही
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- गलत