सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के जालौर के 8 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल का है। इंद्र कुमार मेघवाल की मौत शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने के कुछ दिनों बाद हो गई थी। इस मामले में काफी विवाद भी हुआ था। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को विरुद्ध कार्रवाई की गई।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह इंद्र कुमार मेघवाल का वीडियो है। इस वीडियो को शेयर करते हुए महेंद्र कसवां ने लिखा- “इंद्र कुमार मेघवाल की इस प्रतिभा को अब दुनिया दोबारा नहीं देख पाएगी। इस मासूम की प्रतिभा अब कभी नजर नहीं आएगी, वीडियो पिटाई से कुछ दिन पहले का ही है जब इंद्र कुमार मेघवाल ने स्कूल में प्रस्तुति दी थी। #indrjit हाय रे जातिवाद”
वहीं मुजफ्फर शाह खान ने लिखा- “ईतना ख़ुबसुरत बे परवाह बचपन आप ही सोचो की क्या बचपन मे बच्चा खेल ओर मस्ती से परे भी कुछ देखेगा?समाज की उन गंदी रीती रिवाजो से उसे क्या लेना अरे ईसे तो खुद भी नहीं पता होगा की इंसान होने के लिए जाती बडी होनी चाहिए 😥#जस्टिस_इंद्र_कुमार_मेघवाल @100_sudhir @nawedbelagam”
इसके अलावा इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले इंद्र कुमार मेघवाल के बारे में सर्च किया। हमें कई यूट्यूब चैनल और वेबसाइट मिली, जिसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो इंद्र कुमार मेघवाल का है।
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो के कमेंट्स को देखा। कई कमेंट्स में इस वीडियो को बाड़मेर जिले के तारातरा मठ के गोमरखधाम स्कूल का बताया गया है।
इसके बाद हमने तारातरा मठ के गोमरखधाम स्कूल के बारे सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें स्कूल के फेसबुक अकाउंट पर यह वायरल हो रहा वीडियो मिला। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि “No bag day के दिन कक्षा 2 के विद्यार्थी हरीश द्वारा आत्मविश्वास से भरपूर शानदार प्रस्तुति”।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा डांस का वीडियो इंद्र कुमार मेघवाल का नहीं बल्कि गोमरखधाम स्कूल के छात्र हरीश का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल के डांस का वीडियो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक