हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर ने 1857 क्रांति में शामिल रहे शहीद मंगल पांडेय का अपमान किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मनोहर लाल खट्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “हमको मालूम है कि हमारे देश की आजादी का बिगूल 1857 में बजा था और हमारे देश के युवाओं ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ एक अंडरग्राउंड क्रांति करने का मन बनाया कि हम 10 मई 1857 को अंग्रेजों के खिलाफ झंडा बुलंद कर देंगे और यह देश जब तक आजाद नहीं होगा तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे। यह निर्णय हुआ हमारे देश के युवा शक्ति नौजवानों का। एक घटना आपको मालूम है या नहीं है? एक हमारा सैनिक जिसको पता था कि 10 मई 1857 को क्रांति होनी है। सब जगह संदेश भेजे जा चुके हैं। लेकिन वह युवा सैनिक मंगल पांडेय अपने जोश को रोक नहीं सका और 10 मई से पहले 11 दिन पहले 29 अप्रैल को ही गोलियां चलाकर कुछ अंग्रेजों को भून दिया। अंग्रेजों को पता लग गया, पता लगते ही अंग्रेज चौकस हो गया और जो हमारी क्रांति 10 मई को शुरु होनी थी, उससे पहले ही जगह-जगह विस्फोट होने लगी। 2 साल तक वह क्रांति चली, लेकिन चलने के बाद हम क्रांति में सफल में नहीं हो सके। उस क्रांति में हम आजादी नहीं ला सके। हो सकता है परिणाम बाद में कुछ भी हो सकता हो, लेकिन आज बहुत लोग यह कहते हैं कि अगर मंगल पांडेय 11 दिन पहले गोली ना चलाता और 10 मई का इंतजार कर लेता तो शायद उस दिन यह विस्फोट हो जाता। तो इस विस्फोट के कारण अंग्रेज को 1857 में ही भागना पड़ जाता, 90 साल पहले देश को आजादी मिल जाती।”
खट्टर के इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः https://twitter.com/Arvindg65183766/status/
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘पंजाब केसरी हरियाणा’ द्वारा 11 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में खट्टर के वायरल हो रहे भाषण को सुना जा सकता है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट से स्पष्ट हो रहा है कि सीएम खट्टर का वायरल हो रहा वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।