सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर कर यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि मुस्लिमों ने हिन्दुओं की दुकानों को आग के हवाले कर दिया है। Utpal Saha नामक फ़ेसबुक यूज़र ने बंग्ला में लिखा,‘बोलखली उपजिला का पोपाड़िया संघ। बीती रात 3 बजे ओराड नंबर 3 कधुरखिल हाई स्कूल के बगल में 5 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। दुकान मालिक, रोनी डे, डोलन, परिमल देव नाथ। फ्रिज के साथ स्टोर में 3 बकरियां दुकान का सारा सामान जल गया। यह किसने किया? यह सब जानने का क्या फायदा? बल्कि खबरों का आनंद लें और नाश्ता करें। 4 अगस्त गुरुवार 2022 ईंजी हर हर महादेव हरे कृष्णा जय श्री राम”
इसी दावे के साथ इन्हीं तस्वीरों को शेयर कर अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी यही दावा किया जा रहा है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए, सबसे पहले हमने तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वेबसाइट ‘chattogramnews’ पर वायरल तस्वीर मिली जिसे 2 अगस्त 2022 को पब्लिश ख़बर में इस्तेमाल किया गया है। इस ख़बर में बताया गया है कि- ‘चटगांव के बोलखाली में मंगलवार (2 अगस्त) की सुबह करीब 4 बजे कधुरखली शासकीय हाई स्कूल के पास भीषण आग लग गई। पांच दुकानें और तीन बकरे जल कर राख हो गए।
ख़बर में बोआलखली दमकल सेवा के हवाले से बताया कि आग मंगलवार (2 अगस्त) की सुबह करीब 4 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लग गई थी।
ctgkhobor नाम की बांग्लादेशी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मोहम्मद मुहर्रम अली, मोहम्मद रोनी, मोहम्मद करीम, परिमल और डोलन की हादसे में दुकानें जली हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बंग्लादेश के बोआलखली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी, इस घटना में हिन्दुओं की दुकान समेत मुसलमानों की दुकानें भी जल कर राख हो गईं, इसलिए यूज़र्स द्वारा किया जा रा दावा भ्रामक है।
दावा: बंग्लादेश में हिन्दुओं की दुकानें जलाई जा रही हैं।
दावाकर्ता: शोसल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक