बिहार के बेतिया में एक पुजारी की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। लोग इस घटना को शेयर करते हुए इसे बिहार में जंगलराज की वापसी से जोड़ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बिहार की सत्ता में आरजेडी की वापसी होते ही जंगलराज शुरु हो गया है। दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के बकुलहर गांव में बुधवार की सुबह एक पुजारी की हत्या कर दी गई। पुजारी की धड़ मंदिर में था, जबकि उसकी गर्दन दो किलोमीटर काली मंदिर में पाई गई थी।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को सांप्रदायिक एंगल दे रहे हैं। वह इसमें मुस्लिम एंगल जोड़ रहे हैं। अशोक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- “नई मुस्लिम परस्त बिहार सरकार के विषय में देश में आम जन धारणा यह है- कि अब बिहार में हिंदुओं के ऊपर जुल्म और सितम बढ़ेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है-जमुई में पत्रकार की हत्या और बेतिया में पुजारी का गला काटा।”
वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट लिखा- “खबर बिहार के बेतिया से है, मंदिर में सोए हुए पुजारी का सिर काट कर बेरहम हत्या, सिर 2 किलो मीटर दूर मिला। कुछ समय पहले AIMIM के ५ MLA भी RJD में शामिल हुए थे। मुस्लिम जानते हैं की उन्होंने किस लिए वोट दिया है। हिंदू रोजगार, महंगाई और पेट्रोल का रोना रो रहा है। #Bihar #MGB”
वहीं कई अन्य यूजर्स इस हत्या को ‘सिर तन से जुदा’ वाले मामले से भी जोड़ कर पोस्ट कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस खबर में सांप्रदायिक और मुस्लिम एंगल की पड़ताल के लिए हमने गुगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें etvbharat.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुजारी के हत्यारे का नाम अक्षयलाल कुमार है औप उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह एक साइको व्यक्ति है।
इस रिपोर्ट में एसपी के हवाले से बताया गया है कि- “एसपी के अनुसार अपराधी ने यह बताया कि उसे देर रात उजले कपड़े में उजले दाढ़ी में एक देवदूत मिले और एक झोला दिए और उन्होंने यह आदेश दिया इस पुजारी का अंत नजदीक है और इसका तुम सिर मां काली के पास ले जाकर चढ़ा दो. यह तुम्हारे लिए ईश्वर का आदेश है. जिसके बाद साइको अक्षय लाल ने देर रात्रि मंदिर में प्रवेश किया और सो रहे पुजारी की निर्मम हत्या कर दी और सिर धड़ से अलग कर वह मंदिर से बाहर निकला फिर स्नान किया और खेत में जाकर एक भतुआ की भी बलि चढ़ाई. इसके बाद वह पुजारी का सिर लेकर 2 किलोमीटर दूर काली मंदिर पहुंचा और मंदिर में सिर चढ़ा पूजा अर्चना की.”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि बेतिया में हिन्दू पुजारी की हत्या में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुजारी की हत्या करने वाला अक्षयलाल कुमार नाम का साइको शख्स है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा- बिहार के बेतिया में हिन्दू पुजारी की हत्या में मुस्लिम एंगल
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक