बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले नीतीश कुमार 2017 में आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और सरकार बनाई थी।
इस बीच सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स नीतीश कुमार की यह कहते हुए आलोचना कर रहे हैं कि नीतीश ने 2017 में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन तोड़ते हुए कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन आरजेडी के साथ नहीं जाउंगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पुनीत अग्रवाल नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “रहें या मिट्टी में मिल जाएँ, RJD के साथ अब कोई समझौता संभव ही नहीं है भविष्य में – @NitishKumar” पुनीत के अकाउंट की जांच करने पर हमने पाया कि उन्होंने खुद को बीजेपी दिल्ली का आईटी हेड लिखा है।
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरी मांझी ने लिखा- “मिट जायेंगे मिट्टी में मिल जायेंगे पर लौट कर जाने का प्रश्न नहीं उठता “ पलटु कुमार-कुर्सी कुमार उर्फ़ नीतीश कुमार ने कहा था”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने सबसे गूगल पर कीवर्ड “मिट्टी में मिल जाएंगे” सर्च किया। इस दौरान हमें अखबार दैनिक जागरण के वेबसाइट पर 18 फरवरी 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को शीर्षक- “मिट्टी में मिल जाएंगे पर भाजपा से नहीं मिलेंगे: नीतीश” दिया गया था।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि- “नीतीश कुमार ने विधानसभा में भाजपा के साथ दुबारा जुड़ने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि ‘मिट्टी में मिल जाएंगे मगर भाजपा से समझौता नहीं करेंगे। यह असंभव है, ये चैप्टर अब बंद हो चुका है।”
वहीं इसके बाद वीडियो के सत्यता की जांच के लिए हमने फरवरी 2014 में विधानसभा की कार्यवाहियों का https://webcast.gov.in पर आर्काईव देखा। हमें 18 फरवरी 2014 की बिहार विधानसभा की कार्यवाही का लाइव वेबकास्ट का लिंक https://webcast.gov.in/events/MjM-/session/NTc-मिला।
इस लाइव वेबकास्ट के 01:20 मिनट से 01:21 मिनट के ड्यूरेशन में नीतीश कुमार के वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है। यहां आप सुन सकते हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने और उसके साथ दोबारा गठबंधन नहीं करने के बारे में बोल रहे थे।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से सामने आ रहा है कि नीतीश कुमार को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। नीतीश कुमार में मिट्टी में मिल जाने का बयान आरजेडी-कांग्रेस पर नहीं बल्कि बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद बिहार विधानसभा में दिया था।
दावा- नीतीश कुमार ने कहा- मिट्टी मिल जाउंगा लेकिन आरजेडी के साथ नहीं जाउंगा
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक