बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है। जिसमे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ से भरी एक ट्रेन को देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये ट्रेन बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं से भरी है।
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा – #BiharPoliticalcrisis लालू प्रसाद यादव और #नीतीश कुमार के एक साथ हाथ मिलाने के बाद, खुश बांग्लादेशी और रोहिंग्या बिहार में आते हुए। #MuradMerali #AnjanaOmKashyap #BiharPolitics #TejasviYadav #JDU_RJD #palturam #बिहार #पलटूराम
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले उसे InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला और फिर रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला।
ये वीडियो बीडी ट्रेन एक्सप्रेस नामक बांग्लादेश स्थित चैनल पर 1 मई को अपलोड किया गया था। वीडियो में दिख रही ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि यह ट्रेन 47 अप दीवानगंज थी। साथ ही स्थान बालाशपुर ओवरपास मयमनसिंह बताया गया।
इसके अलावा हमें डेली मेल की भी एक रिपोर्ट मिली। जिसमे हमें वीडियो के स्क्रीनशॉट मिले। रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश में ईद मनाने के लिए हजारों लोगों ने ट्रेन के आगे, किनारे और छत से चिपक कर यात्रा की।
निष्कर्ष:
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।