सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था, वह एक्सप्रेसवे कुछ दिनों में ही ढह गया। इस वीडियो को शेयर करके लोग पीएम मोदी और यूपी की योगी सरकार की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
Manoj Chaudhary Lankesh नामक फ़ेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेय करते हुए लिखा- “बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के हालात…अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी इसी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किए हैं । !! नकली आदमी का नकली काम!!” के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइ-वे का पुल बुरी तरह टूट फूट का शिकार हो कर बिखर गया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर हमें न्यूज-24 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। न्यूज-24 के इस वीडियो के मुताबिक यह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद-भोपाल को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त होने का है, जब पहली ही बारिश में पुल का एक हिस्सा ढह गया। इस पुल को करोड़ों की लागत से बनाया गया था।
वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर कई अन्य मीडिया हाउसेज़ ने कवर किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इसे कवर किया है और उसने अपनी रिपोर्ट में किसी पुल की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ पहली बारिश के बाद ही बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे जगह जगह धंस गया और कहीं कहीं क्षतिग्रस्त हो गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की गावर कंपनी ने 14800 करोड़ की लागत से 296 किमी के बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है। 195 किमी पर एक्सप्रेस-वे के धसने की वजह से बुधवार की रात कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। वहीं चार लेन के एक्सप्रेस-वे पर जालौन से चित्रकूट की तरफ बढ़ने पर एक ही लेन इस्तेमाल में है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने कैप्शन, “नर्मदा नहर, गुजरात, बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से होता हुआ विकास अब मध्यप्रदेश में भोपाल और होशंगाबाद के पुल पर आ कर ढह गया। रेवड़ी से अपच हो गयी, नहीं मोदी जी?” के साथ इस वीडियो ट्वीट किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ये वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश में भोपाल-होशंगाबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे का यह मंडीदीप का पुल है जो पहली बारिश में ही धराशायी हो गया और ये दो अलग अलग न्यूज़ हैं, इसलिए यूज़र्स द्वारा ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है,
दावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गिरा पुल
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक