सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि PM मोदी ने विदाई समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नजरअंदाज कर दिया।
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा अपमान Very Sorry Sir, ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म अब आपकी तरफ़ देखेंगे भी नहीं।”
कार्ति पी चिदंबरम ने भी वायरल वीडियो को कैप्शन दिया, “offered without any comments.” (बिना किसी टिप्पणी के पेश है।)
इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
InVID टूल का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो के विभिन्न कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, DFRAC की टीम ने इसे संसद टीवी के ऑफ़िशियल YouTube चैनल पर पाया। वीडियो का शीर्षक है, “राष्ट्रपति कोविंद का संसद के सेंट्रल हॉल से प्रस्थान I विदाई समारोह।” (हिन्दी अनवाद)
8:57 मिनट के लंबे वीडियो में 1.09 मिनट पर वायरल हुई वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है। इसके अलावा, अपना विदाई भाषण देने के बाद, कोविंद उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोविंद ने मोदी का अभिवादन किया। लेकिन, सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो से उस हिस्से को काट दिया है और वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा : मोदी ने विदाई समारोह में रामनाथ कोविंद के अभिवादन को नजरअंदाज किया
दावकर्ता: संजय सिंह, कार्ति चिदंबरम व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक