इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्का पहने एक Muslim महिला दुकान में गणपति जी की मूर्तियों को तोड़ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो केरल का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अपूर्वा रस्तोगी नाम की एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “केरल के इस विडियो को देखें और इसे जितना हो सके उतना फॉरवर्ड करें …. अगर आप यू आज चुप रहते हैं तो हमें नुकसान होगा … क्योंकि 6 महीने के बाद इसे आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होगा …उँगलियाँ घुमाएँ और इसे आगे बढ़ाएँ अभी।”
इस वीडियो को इन्हीं दावों के साथ अन्य कई यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने InVID टूल का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न फ़्रेमों को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस घटना से संबंधित कई लेख मिले। हमने पाया कि यह घटना केरल की नहीं बल्कि बहरीन की है और यह घटना अगस्त-2020 की है।
वायरल वीडियो में बहरीन के एक सुपरमार्केट में बुर्का पहने एक महिला को आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले गणपति की मूर्तियों को फर्श पर पटकते हुए और उन्हें तोड़ते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, हमें 16 अगस्त 2020 को किंगडम ऑफ बहरीन के आंतरिक मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में यह कहा गया था कि “राजधानी पुलिस ने 54 वर्षीय एक महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। उस महिला के खिलाफ एक दुकान और एक संप्रदाय और उसके अनुष्ठानों को बदनाम करने के लिए तथा उसके खिलाफ सार्वजनिक अभियोजन के लिए कार्रवाई की गई है।”
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद से सामने आ रहा है कि वायरल वीडियो केरल का नहीं बल्कि बहरीन का है। बहरीन पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई भी की। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- केरल में बुर्का पहने Muslim महिला ने तोड़ी गणपति की मूर्तियां
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक