सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे शेयर कर य़ूज़र्स दावा कर रहे हैं कि इस तस्वीर में अंतरिक्ष से अंटार्टिका के ग्लेशियर दिख रहे हैं।
حيدرة Space 8K नामक यूजर ने कैप्शन,“Antarctica seen from space!” (स्पेस से अंटार्टिका का नज़ारा) के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें एक अधूरा ग्लोब दिख रहा है और इसके एक बड़े हिस्से पर बर्फ़ की चादर नज़र आ रही है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रही इस तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए हमने इस संदर्भ में इंटरनेट पर सर्च किया। हमें नासा की वेबसाइट पर 21 सितंबर 2005 को अपलोड की गई तस्वीर मिली। इस तस्वीर में लिखा है कि स्पेस से अंटार्टिका का ओरिजनल फ़ोटो मिला। यह तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर से बिल्कुल अलग है। नासा की तस्वीर सीधी ग्लोब पर दिखाई दे रही है। जबकि वायरल तस्वीर को तीरछा किया गया है।
वहीं कुछ यूज़र्स ने इस पर इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। Bomber Bayl ने लिखा,“इस तरह मत देखो कि यह मेरे लिए पिघल रहा है जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं।”
Horace Granero ने लिखा, “वहां कोई पिघलती हुई पोलर कैप न देखें, बहुत सारी बर्फ। ग्लोबल वार्मिंग? नहीं।”
निषकर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड/फोटोशॉप्ड है, इसलिए यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है।
दावा: अंतरिक्ष से दिख रहे अंटार्टिका के ग्लेशियर
दावााकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक