

एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट कर लिखा कि गंगानगर के अंदर बाड़ की परिस्थिति में #Army ने संभाला मोर्चा। Salute to indan army and pray for ganganagar ?? #IndianArmy @raj_indianews @QamarAnchor @1stIndiaNews @aajtak @RajendraGudha @BalwanPoonia_ @BalkaurDhillon @BaljeetBehror @etv @IndianExpress @Spearcorps

वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया और लिखा कि #श्रीगंगानगर हमारे रखवाले हमारे लिए हमेशा तैयार रहते हैं। #जय_हिन्द ?
फैक्ट चेक:

DFRAC ने इस वीडियो को जांच के लिए विशिष्ट कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें आज तक और अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। जिसमे वीडियो में देखे जा रहे सेना के जवानों को बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तराखंड में भारी बारिश की वहज से नैनीताल झील ओवरफ्लो होकर भवाली और हल्द्वानी दोनों मार्गों की तरफ तेज धार में नदी की तरह बह रही थी। इस दौरान सेना के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक दुकान में फंसे कई लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला।
निष्कर्ष
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो श्रीगंगानगर की बाढ़ का न होकर नैनीताल बाढ़ का है।