सोशल मीडिया साइट्स पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप की बुनियाद पर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि स्मृति ईरानी ने देवी दुर्गा के बारे में विवादित और अपमानजनक टिप्पणी की है।
‘Sourav Adhikary’ नामक यूज़र ने फेसबुक पर बंगाली में कैप्शन,“दोस्तों! #Ma_Durga के संदर्भ में #स्मृति_इरानी की भद्दी टिप्पणी करना न भूलें !! स्मृति ईरानी ने #कब #किस_स्थिति #में माँ दुर्गा के बारे में भद्दे कमेंट्स किए
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान सामने आया कि स्मृति ईरानी का यह वीडियो संसद में दिए गए एक वक्तव्य का अंश है। इस वीडियो को पूरा देखने पर स्थितियां स्पष्ट होती हैं। इंडिया टीवी पर इस विवाद की कवरेज की गई है। इंडिया टीवी ने शीर्षक,“महिषासुर मुद्दे पर ईरानी बोली, मैं भी दुर्गा की पूजा करती हूं, JNU का था वो पर्चा” के तहत एक रिपोर्ट पब्लिश किया गया था।
इंडिया टीवी और न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ यह मामला 2016 का है। जब दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या और जेएनयू में कथित देशविरोधी नारेबाजी के मामले पर संसद में चर्चा हो रही थी। इस चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने एक पर्चे को जेएनयू का बताते हुए उसे पढ़ा। इस पर्चे में देवी दुर्गा के बारे में अपशब्द लिखे गए थे। उस समय विपक्ष ने स्मृति ईरानी का यह कहते हुए विरोध किया कि ऐसे पर्चे सदन में नहीं पढ़ें जाने चाहिए, जिसमें देवी-देवताओं और पैगंबरों के बारे में अपशब्द लिखे गए हैं। ऐसा करना सदन की परपंरा के अनुरुप नहीं है। विपक्ष ने इस मामले पर स्मृति ईरानी से माफी की भी मांग की थी।
वहीं यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस 48 मिनट के वीडियो में 31.48 मिनट पर वायरल हिस्सा सुना जा सकता है। इस वीडियो को पूरा सुनने पर स्पष्ट होगा कि स्मृति ईरानी पर्चे का संदर्भ दे रही हैं, ना कि वह ऐसा बयान दे रही हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो पुराना है और उसे गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।
दावा: स्मृति ईरानी ने माँ दुर्गा के बारे में भद्दे कमेंट्स किए
दावाकर्ता: Sourav Adhikary व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
फैक्ट-चेक: विलक्षण बच्चा ईरान से है न कि पाकिस्तान से
फैक्टचेक : चुनाव से पहले स्मृति ईरानी के यूपी में स्वागत का वीडियो । जानिए हकीकत
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)