राजस्थान में भारी बारिश से कई शहरों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। सरकार की ओर से सेना की मदद मांगी गई है। वहीं श्रीगंगानगर में बारिश का 43 साल का रिकॉर्ड टूटा है। बाढ़ से लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं इस बाढ़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सेना के जवान बचा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को श्रीगंगानगर का बताकर वायरल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “राजस्थान के श्रीगंगानगर मे बाढ़ से हालात पर काबु पाते आर्मी के जवान। बाकी नेता तो अपनी दलीलें देते ही है.. #Proud_indian_army @bauddhsatpalnyk”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब पर ‘द क्विंट’ के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो 20 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। ‘द क्विंट’ के वीडियो को शीर्षक- “Uttarakhand Floods | Indian Army Personnel Rescue Stranded People in Nainital उत्तराखंड बाढ़- भारतीय सेना के जवानों ने नैनीताल बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया”
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की भारतीय सेना के जवानों ने मानव चैन बनाकर बचाया।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि वायरल वीडियो राजस्थान के श्रीगंगानगर का नहीं बल्कि उत्तराखंड के नैनीताल का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- श्रीगंगानगर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सेना के जवानों ने बचाया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक