सोशल मीडिया साइट्स पर सेंट्रल विस्टा प्रजेक्ट के तहत नव निर्माणाधीन संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक “अशोक स्तंभ” के अनावरण के मौक़े पर PM मोदी की दो तस्वीरों का एक कोलाज जमकर वायरल हो रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि PM मोदी ने एक ही प्रोग्राम के अलग अलग हिस्सों के लिए अलग अलग लिबास पहना।
Er. Durgesh Kumar ने कैप्शन,“कपड़ा बदलने मे लड़कियों को भी पछाड़ दिए जनाब @narendramodi, Superman चुटकी मे कपड़े बदले” के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया है, जिसमें “अशोक स्तंभ” के अनावरण के मौक़े पर PM मोदी को अलग अलग पोशाक पहने देखा जा सकता है। एक में PM मोदी को कुर्ता, पायजामा और हल्के नीले रंग की सदरी में देखा जा सकता है तो दूसरे में वो कुर्ता पायजामा और भगव शॉल ओढ़े नज़र आ रहे हैं।
Manoj Kumar नामम यूज़र ने फेसबुक पर कैप्शन,“”सुपरमैन” चुटकी में कपडे बदले…” के साथ वही तस्वीर पोस्ट की है।
फ़ैक्ट चेक:
“अशोक स्तंभ” के अनावरण को लेकर हमने इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें समाचार एजेंसी ANI का ट्वीट मिला, जिसमें PM मोदी की चार तस्वीरों के साथ ख़बर दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर लंबे कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया। उन्होंने नई संसद के काम में लगे कामगारों से भी बातचीत भी की।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि PM मोदी का लिबास एक ही है, भगवा शॉल में भी देखा जा सकता है कि उन्होंने कुर्ता, पायजामा और हल्के नीले रंग की सदरी ही पहन रखी है।
Delhi | PM Narendra Modi unveiled the 6.5m long bronze National Emblem cast on the roof of the New Parliament Building today morning. He also interacted with the workers involved in the work of the new Parliament. pic.twitter.com/sQS9s8aC8o
— ANI (@ANI) July 11, 2022
वहीं, यही सच्चाई प्रधानमंत्री Narendra Modi के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक अकाउंट द्वारा पोस्ट तस्वीरों में भी देखी जा सकती है।
निषकर्ष:
This morning, I had the honour of unveiling the National Emblem cast on the roof of the new Parliament. pic.twitter.com/T49dOLRRg1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि PM मोदी ने “अशोक स्तंभ” के अनावरण के मौक़े पर कोई कपड़ा नहीं चेंज किया है, इसलिए वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड और फोटोशॉप्ड है और यूज़र्स द्वारा इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दावा: “कपड़ा बदलने मे लड़कियों को भी पछाड़ दिए जनाब @narendramodi”
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- त्रिपुरा में CM बदलने के बाद क्यों हो रहा PM मोदी का वीडियो वायरल- पढ़ें, फ़ैक्ट चेक
- फ़ैक्ट चेक: क्या है मोदी और फ्रेडरिक्सन के ‘क़ुरैशी कबाब’ की दुकान पर जाने की हक़ीक़त?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)