भारत ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीरिज अपने नाम कर ली है। हालांकि आखिरी मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सोशल मीडिया पर एक 6 सेकेंड वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टी-20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने कैप्टन रोहित शर्मा को गाली दी है।
इस वीडियो को वायरल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें घमंडी करार दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने ट्विटर पर पांड्या के खिलाफ आपत्तिजनक ट्विटर ट्रैंड भी चला रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- “हार्दिक पांड्या द्वारा रोहित शर्मा से खुलेआम सवाल करना और गाली देना यह दिखाता है कि खिलाड़ी भी नए कप्तान का सम्मान नहीं करते हैं। #ShameonIndiancricket #HardikAbusedRohit”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की जांच के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। इस दौरान हमें ‘स्पोर्ट्स तक’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में कई सारे पैनलिस्ट बैठे हुए हैं, जो भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई को होने वाले तीसरे टी-20 मैच पर चर्चा कर रहे थे। इस वीडियो के 25:00 से 26:33 मिनट तक वाले हिस्से में एक एक्सपर्ट को इस गाली विवाद पर बात करते हुए सुना जा सकता है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि हार्दिक पांड्या डीआरएस वाले मुद्दे को लेकर रोहित शर्मा से बात कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मेरी बॉलिंग पर डीआरएस के लिए मेरी बात सुनो, किसी XYZ की मत सुनो। एक्सपर्ट यह भी स्पष्टीकरण देते हैं कि पांड्या ने गाली रोहित शर्मा को नहीं दी है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि हार्दिक पांड्या ने डीआरएस विवाद को लेकर रोहित शर्मा को गाली नहीं दी थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को दी गाली
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक