सोशल मीडिया पर अक्सर भ्रामक सूचनाएं वायरल होती रहती हैं। भारत की प्रमुख एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि एनआईए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अगर कोई आपत्तिजनक नारे लगाता है तो उसकी शिकायत इन नंबरों पर फोन करके की जा सकती है। इस पोस्ट में मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर और ई-मेल आईडी दिया गया है।
एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- “NIA ने जारी किया नंबर। सोशल मीडिया, यानी फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर आतंकी धमकी की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष नंबर। जो कोई सर तन से जुदा का नारा लगाता दिखाई दे जाए, फेसबुक कमेंट में या ट्विटर पर कहीं भी, या आपको धमकी दे सीधा उसका स्क्रीनशॉट लें, लिंक कॉपी करें और इस नंबर पर कॉल करें। फिर आपको एक अधिकारी का मेल दिया जाएगा जहां आपको सब भेजना है। 011-24368800”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है।
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा 17 सितंबर 2021 को किया गया एक ट्विट मिला। इस ट्विट के मुताबिक एनआईए ने हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया पर किसी भी यूजर द्वारा आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ाने या युवाओं को चरमपंथी बनाने की रोकथाम के लिए जारी किया गया था।
National Investigation Agency (NIA) has issued a hotline number -011-24368800- to lodge complaints against people propagating ISIS ideology on social media or trying to radicalise youth.
— ANI (@ANI) September 17, 2021
वहीं इस संदर्भ में एनआईए की वेबसाइट पर हमें एक प्रेस रीलिज मिली। जिसमें यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि एनआईए ने ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया है। एनआईए ने इस मैसेज को मिसलिडिंग यानी भ्रामक करार दिया है।
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से साबित होता है कि एनआईए ने ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- NIA ने जारी किया विवादित नारों के लिए हेल्पलाइन नंबर
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक